*पांच महीने बाद परिषदीय स्कूल खुले , बच्चे पहुँचे स्कूल,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*
प्रदेश सरकार के आदेश मिलने के बाद 1 सितंबर 21 से जिले भर के प्राइमरी पाठशाला की आंखें खुल गई हैं करीब 5 महीने बाद विद्यालय में बच्चों की चहल कदमी से गूंज उठे बेसिक परिषद के स्कूलों में शिक्षकों ने कोविड-19 का पालन करते हुए सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की साथ ही बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठा कर क्लासेस शुरू की।
प्राइमरी शिक्षक राकेश सिंह ने बताया प्रशासन के आदेश के बाद 1 तारीख से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय शुरू हो गए हैं बच्चों की संख्या थोड़ी कम है लेकिन धीरे-धीरे संख्या पूरी करने की कोशिश की जाएगी कोरोना नियमों को देखते हुए स्कूल को दो पारियों में खोला जाएगा साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के तरीके भी सिखाए जाएंगे।