*भानुप्रताप सिंह वर्मा के मंत्री बनने पर ही दाढ़ी बनवाने की शपथ लेने वाले कन्हैया लाल ने बनवाई दाढ़ी/बाल*
कोंच नगर निवासी एक बुजुर्ग ने सन 1991 में शपथ ली थी कि जब तक हमारे यहाँ के भाजपा नेता सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा मंत्री नहीं बनेंगे तब तक वह दाढ़ी नहीं बनवाएंगे। आज जैसे ही भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा केन्द्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करने लोग कोंच रेलवे स्टेशन पहुँचे, इस दौरान एक 83 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया लाल ने अपनी दाढ़ी बनवाई व बाल कटवाए। उन्होंने बताया कि उनकी आज 32 साल की तपस्या पूरी हो गयी है, उन्होंने 1991 में प्रतिज्ञा की थी कि वह अपनी दाढ़ी तब तक नहीं बनवाएंगे जब तक भानुप्रताप सिंह वर्मा मंत्री नहीं बन जाते, आज वह केंद्रीय मंत्री बनकर आये है और हमारी प्रतिज्ञा पूरी हुई और हमने दाढ़ी बनवाई। हालांकि वह वह काफी वृद्ध है और सुनाई देने की भी शक्ति कम हो गयी है, मीडिया द्वारा बात करने पर कम सुनाई देने के कारण वह कम ही बोल सके।