• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को तेज गति से आ रही बस ने रौंदा छात्रा की मौके पर हुई मौत*

*कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को तेज गति से आ रही बस ने रौंदा छात्रा की मौके पर हुई मौत*

*रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*

तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गुरसराय रेंज चौराहे के पास झांसी से तेज गति में गरौठा की ओर जा रही पीतांबरा बस ने कोचिंग पढ़ने जा रही दो लड़कियों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर एक लड़की की मौत हो गई दूसरी गंभीर रूप से घायल है जिसको पुलिस ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा घायल युवती को मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया गया है। बस चालक मौके से फरार हो गया वहीं थाना गुरसराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है एवं मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि कस्बा गुरसराय स्थित गल्ला मंडी के पीछे रहने वाली रिछारिया परिवार की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जो कोचिंग पढ़ने जा रही थी घटना की जानकारी होने पर कस्बा गुरसराय की जनता में भारी रोष देखने को मिला लोगों का कहना है की रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण वाहन तेज गति से निकलते हैं। जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं। कस्बा के लोगों ने एक्सीडेंट ऐसी घटनाओं को लेकर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित ना हों।

Jhansidarshan.in

You missed