• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*किसान गोष्ठी व मेगा सर्विस कैम्प का हुआ आयोजन*

*किसान गोष्ठी व मेगा सर्विस कैम्प का हुआ आयोजन*

अंजनेय मोटर्स कोंच के द्वारा होटल आशीर्वाद में किसान गोष्ठी व मेगा सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित किसान गोष्ठी में पधारे हुए किसानों को कई अहम जानकारियां दी गयी व इस दौरान स्वराज -ट्रेक्टर्स की खूबियां बताई गईं तथा फ़्री सर्विस कैम्प का भी आयोजन कर लोगों ने अपने ट्रैक्टर की निःशुल्क सर्विस भी करवाई।
आयोजित कार्यक्रम किसान गोष्ठी व मेगा सर्विस कैम्प स्वराज -ट्रेक्टर्स में बतौर मुख्यातिथि राजकुमार जोनल हेड (स्वराज- ट्रेक्टर्स)संजय यादव एरिया मैनेजर, अनिल उपाध्याय(टी.एम)मुकेश कुमार (सी.सी.एम)इंजीनियर पुष्पेन्द्र, जू. इंजीनियर सौरभ कुमार ने किसान गौष्ठी के दौरान किसानों को ट्रैक्टर के बारे में बताया व ट्रैक्टर की खूबियां बताते हुए किस तरह से यह किसानों के लिए बिल्कुल सही चॉइस है, के बारे में भी बताया। कंपनी के लोगों ने बताया कि हमारे यहां ट्रैक्टर में हर वह खूबी शामिल है जो अन्य ट्रैक्टरों में नहीं है जिस कारण हमारा ट्रैक्टर आज देश में हर जगह मिलेगा। इस मौके ओर मौजूद किसानों को सम्मानित किया गया व उन्हें गिफ्ट भी दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में भोजन व गिफ्ट की व्यवस्था अंजनेय मोटर्स के एमडी प्रवीण कुमार उर्फ मस्तराम व डॉ राजेश कुमार निरंजन के द्वारा की गई थी। किसान गोष्ठी के उपरांत 6 किसानों ने स्वराज -ट्रेक्टर्स पर अपना भरोसा जताया व उन 6 किसानों ने अंजनेय मोटर्स कोंच से इस केम्प में किसान-हरनाम सिंह रतनपुरा, हसीब कोंच, रामदास पटेल बदउँवा, मुनव्वर अली, राजेश कुमार दीक्षित, अंकित पटेल ने नए ट्रेक्टर्स को खरीद लिया। इस मौके पर अंजनेय मोटर्स के मैनेजर मुबारिक अली,राजबहादुर सक्सेना, इरशाद हेड मिस्त्री, गौतम पटेल, राजाबाबू पटेल, उमेश, शिवम, सुनील पटेल, सुरेंद्र आदि स्टाफ पूरे मनोयोग से इस किसान गौष्ठी व मेगा सर्विस कैम्प में लगा रहा। अंत मे आये हुए अतिथियो व किसानों का अंजनेय मोटर्स के एमडी प्रवीण कुमार उर्फ मस्तराम के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in