*भीड़ भाड़ के बीच सैकड़ो को लगी कोविड बैक्सीन पुलिस ने सम्हाला मोर्चा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा, चितगुवा, सेरसा, समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूँछ में आज बैक्सीनेशन किया गया जिसमे पूँछ में 150 लोगो को सिकन्दरा में तीन टीमो द्वारा 400 वैक्सीन लोगो को लगाए गए केंद्रों पर सुबह से ही सैकड़ो लोगो का समूह देखने को मिला अपना नंबर पहले पाने के चक्कर मे लोग अव्यवस्थाएं फैला रहे थे जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूँछ में खिड़की पर लगा कांच भीड़ के धक्के से टूट गया जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पूँछ विमलेश कुमार आदि पुलिस बल के द्वारा भीड़ पर काबू बनाये रखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी भीड़ होने के कारण गर्मी में चिकित्सक एवं टीम समस्या से दो चार होती रही गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्र पर निर्माण के करीब 18 वर्षो के बाद भी बिजली का संयोजन नही जोड़ा गया जिसके कारण स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी उपकरण शोपीस साबित हो रहे है बही गर्मी में लोगो का बुरा हाल रहा।