आज़ जनपद जालौन के कोंच नगर क्षेत्र में स्थित मदर प्राइड एलीमेंट्री पब्लिक स्कूल में उस समय बच्चों और स्कूल स्टाफ में कोलाहल मच गया जब उन्होंने एक अति दुर्लभ स्टार प्रजाति के कछुए को स्कूल बाउंड्री के पास रेंगते हुए देखा। एकदम अलग और विशिष्ट सा दिखने वाला कछुआ अपने आप में बहुत ही दिव्य व अद्भुत लग रहा था। सामान्यतः सपाट पीठ के दिखाई देने वाले कछुओं से अलग एकदम अपनी ओर आकर्षित करने वाला सबका मन मोह रहा था। आनन-फानन में विद्यालय स्टाफ ने बन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बन विभाग के अधिकारी भी अचंभित रह गए। उनके अनुसार उक्त प्रजाति का कछुआ सामान्यतः बहुत ही कम देखने को मिलता है,वन विभाग की टीम ने इस अति दुर्लभ स्टार प्रजाति के कछुआ की उम्र लगभग 80 से 90 वर्ष व वजन 10 किलोग्राम के ऊपर बताया है। फिलहाल बन विभाग के अधिकारियों ने उस कछुए को अपने संरक्षण में ले लिया है और अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।