बाल पोशाहार के वितरण में धांधली का ग्रामीण उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ के ग्राम धौरका में ग्रामीणों ने आँगनबाड़ी कार्यकत्री पर बाल पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम में तीन माह से पोषाहार का वितरण नही किया गया साथ ही बताया कि 24 अगस्त को जब पोषाहार का वितरण हो रहा था तब कार्यकत्री द्वारा 74 नामांकन से सिर्फ 30 पैकेट लेकर वितरण की खानापूर्ति भर की जाती है शिकायत कर्ताओं ने बताया कि गेहू के वितरण में भी अनिमितता बरती जा रही है जिसके कारण बच्चों धात्री, एवं गर्भवतीयो को पोषाहार प्राप्त नही हो पाता है पूरे पोषाहार का बंदर बाट कर खानापूर्ति के लिए वितरण कागजो में दर्शाया जाता है ग्राम के रमन सिंह भरत सिंह, अखलेश कुमार, प्रियंकल, राजेन्द्र कुमार आदि ने विभागीय अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।