*साधन सहकारी समिति ढिपकई से सचिव हुए नदारद किसान खाद के लिए परेशान*
*रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा (झांसी) । गरौठा तहसील अंतर्गत संचालित साधन सहकारी समिति ढिपकई में खाद न मिलने से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं। बता दें कि इस समय किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसल मूंगफली, उड़द आदि बोई हुई है। फसल में छिड़काव के लिए किसानों को अभी यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है। लेकिन साधन सहकारी समिति ढिपकई में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे उक्त साधन सहकारी समिति से जुड़े कई गांवों के किसानों को रोज यहाँ पर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, इसके बाबजूद भी उन्हे खाद नहीं मिलता और खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है । ग्राम मोतीकटरा निवासी संपत देवी पत्नी महीपत सिंह ने बताया कि वह केसीसी कार्ड धारक है और यूरिया खाद के अभाव में उसकी खरीफ की फसल नष्ट होने की कगार पर है, कई बार चक्कर काटने के बाद भी उसे अभी तक खाद नही मिल सका है। किसानों ने बताया सोसायटी पर तैनात सचिव हमेशा नदारत रहते है। साधन सहकारी समिति लिमिटेड ढिपकई से जुड़े ग्राम शंकरगढ़, मोतीकटरा,रमपुरा, सुजानपुरा, निपान, बरारू आदि गांवों के किसानों ने शीघ्र ही खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।