• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हार-जीत की बाजी लगाते आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

*हार-जीत की बाजी लगाते आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गुरसराय (झाँसी) : तहसील गरौठा थाना गुरसरांय क्षेत्र के ग्राम कुरैठा में हार-जीत की बाजी लगाते आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहन व होटल, ढाबा आदि की चेकिंग पुलिस के द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुरैठा में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुमित सिंह चौहान, उपनिरीक्षक पवन जायसवाल, पुलिस कौंस्टबल चन्द्र शेखर राजपूत, आयुष कुमार, रोहित कुमार, विवेक वर्मा आदि मौके पर पहुँचे। जहाँ पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाते कुरैठा निवासी मुन्नालाल, हरकिशन, कैलाश, मकसूद, रहीश, नारायणदास चन्द भान, राजा बाबू यूनिस को पकड़ लिया।  मौके पर 10800 रुपए एवं जामा तलाशी में 830 रुपये बरामद किए। सभी के खिलाफ

जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Jhansidarshan.in