*रेजा- बिला पर कोंच ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान समारोह*
कोंच में इंजीनियर राजीव रेजा के आवास रेजा- बिला पर ब्लाक प्रमुख व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख रानी देवी के किसी कारणवश न आ पाने के कारण उनके पति विनोद कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार( शीलू) व ग्राम प्रधान पड़री सुरेन्द्र पटेल आदि का इंजीनियर राजीव रेजा व उनके सहयोगियों के द्वारा बैज अलंकरण व माल्यार्पण करके किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिया गया। इंजीनियर राजीव रेजा ने बताया कि उनके आयोजित सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य यह था कि कोंच ब्लाक प्रमुख व ब्लाक पर प्रमुख प्रतिनिधि कोंच विकास खण्ड से हैं और वह भी इसी ब्लाक में कर्मचारी है इसलिये उन्होंने यह आवश्यक समझा कि उनका सम्मान अपने आवास पर किया जाए। वहीं राजीव रेजा ने कहा कहा कि वह उनसे आशा करते हैं कि वह ब्लाक के कर्मचारियों का साथ हमेशा ही देंगे। इस मौके पर मन्नू पेन्टर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार शीलू पड़री व अन्य अतिथियों ने भी इंजीनियर राजीव रेजा का माला पहनाकर सम्मान किया और उन्होंने कहा कि राजीव रेजा ब्लाक के मेहनती कर्मचारी है इनका सम्मान करना भी मेरी जिम्मेदारी बनती है। कार्यक्रम का संचालन विनोद गुप्ता एमएससी ने किया। वहीं अंत में सभी का आभार सिद्धार्थ रेजा ने व्यक्त किया।