*कोंच-एट स्पेशल ट्रेन के चलने के पहले ही दिन फसे फाटक*
कोंच में लगभग डेढ़ साल बाद चली एट-कोंच शटल जिसे अब कोंच-एट स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जा रहा है। आज शाम इस ट्रैन के यहां से निकलने के बाद एक फाटक अचानक ही जाम हो गया, जो काफी देर बाद खोला जा सका। फाटक न खुलने के कारण यहां पर काफी मोटरसाइकिल व चार पहिया की गाड़ियां फस गयी तो वहीं कई गाडियाँ यहां वहाँ से लम्बा रास्ता तय करते हुए निकली। हालांकि काफी देर बाद इस फाटक को रेलवे के कर्मचारी खोल पाए। हालांकि रेलवे की टेक्निकल टीम दो तीन दिन पूर्व से ट्रैन के संचालन के पूर्व से डेरा डाले थी और पटरी आदि की साफ सफाई से लेकर फाटक आदि के सुचारू रूप से खुलने बंन्द होने में कोई दिक्कत न हो, इस पर भी कार्य किया गया लेकिन काफी दिन से खुले पड़े फाटक में कुछ कमी आ गयी जिस कारण एक फाटक बन्द ही रह गया। हालांकि रेलवे के कर्मचारी इस फाटक को खोलने के लिए काफी प्रयासरत दिखे और काफी देर बाद वह इसे खोल सके।