*ग्राम कमतरी में आयोजित हुआ दंगल, पहलवानों ने आजमाए दांव*
कोंच:- रक्षाबंधन के पर्व पर ग्राम कमतरी में क्षेत्रीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें इलाकाई पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाए। विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्र के ग्राम कमतरी में रक्षाबंधन के पर्व पर विगत बर्षो की परंपरा को आगे बढाते हुए इस वर्ष भी क्षेत्रीय दंगल में पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती मेें मानसिंह पहलवान ने हरिओम को हराया, शिवम पहलवान ने गोपाल पहलवान को हराया, राजू पहलवान ने लालू पहलवान को हराया। कुछ कुश्तियां बराबरी पर भी छूटीं जिनमें मंयक पहलवान और सतेन्द्र पहलवान, राजू व विजय पहलवान, योगेन्द्र यादव पहलवान व मानवेंद्र, राजू पहलवान व अमित पहलवान, मंयक व सुशील पहलवान की कुश्तियां हैं। इस अवसर पर प्रधान राघवेंद्र मुखिया जिला अध्यक्ष प्रधान संघ जालौन, राधे महाराज प्रधान संघ जिला प्रवक्ता जालौन, गिरेंद्र, हरिमोहन, सोनू, छोटू, रामस्वरुप यादव, नरेश, वीपी सिंह आदि मौजूद रहे।