• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*वन बिभाग की टीम ने पकड़ा बिशालकाय मगरमच्छ* *रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

*वन बिभाग की टीम ने पकड़ा बिशालकाय मगरमच्छ*

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

कोंच जालौन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परैछा मे आगनवाड़ी केंद्र के पास एक विशालकाय मगरमच्छ को जब ग्रामीणो ने देखा जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बन गया था जो गांव के मुख्य रास्ते में अपनी शिकार के लिए बैठा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए क्यों कि आज रक्षाबंधन का त्योहार होने से माताएं बहनें एवं बच्चे गुजर रहे थे मगरमच्छ को अपनी शिकार मे बैठा देख ग्रामीणों ने बन विभाग को इसकी सूचना दी जिसमें वन विभाग के अधिकारियों ने देरी किए विना ही अपनी ठीक गठित कर मगरमच्छ को पकड़ने पहुंच गए जिसमें करन सिंह दरोगा एवं राममोहन परिहार हमराही ने अपनी सूझबूझ दिखातें हुए मगरमच्छ को पकड़ लिया। ग्रामीणों एवं ठीम ने एक दूसरे के सहयोग से इस हिंसक जीव को पकड़ कर अधिकारियों के निर्देश पर मगरमच्छ को नदी में छुडवाने के लिए भेज दिया।

Jhansidarshan.in