• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बहिनों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार*

*बहिनों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्वानों द्वारा बताया गया है कि श्रावण मास सुदी पखवारे में अष्टमी के दिन हिंदू भाई हिंदू रीति रिवाज से अपने-अपने घरों में कजरिया बोते हैं उन कजारियों की सेवा श्रावण मास की पूर्णमासी के दिन तक सेवा की जाती है एवं पूर्णमासी की शाम को नदी, तालाबों एवं पोखरा आदि में कजरियों का विसर्जन करते हैं वहीं हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार बहनों ने भाइयों का रोली चंदन से तिलक कर कलाई पर राखी, रक्षासूत्र बांधकर भाइयों के उज्जवल भविष्य एवं लंबी आयु की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का वचन दिया उसके पश्चात सभी लोगों को मिठाई खिलाकर हिंदू परम्परा को ध्यान में रखते हुए बड़े हर्षोल्लास से त्योहार मनाया।

Jhansidarshan.in