*झांसी रामनगर रोड पर भीषण हादसा स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंदा पिता पुत्री की मौत*-
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी।। तहसील टहरौली के अंतर्गत राम नगर चिरगांव मैन रोड ग्राम सरसेड़ा के पास हादसा उस समय हुआ रामकिशुन जब अपनी पत्नी और बच्ची के साथ राखी बांध कर ग्राम अडजरा से लौटकर अपनी बाइक यूपी 93 बीसी 3208 से ग्राम खिल्लावारी आ रहा था तभी सामने से विपरीत दिशा में आ रही स्कूल बस यूपी 93 बीटी 3287 ने बाइक सवार को रौंदा जिससे मौके पर ही पिता पुत्री की हुई मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल से वही ग्रामीणों ने बताया रामकिशन उम्र 35 साल निवासी खिल्लावारी पुत्री रिया उम्र 6 वर्ष कि पर मौत हो गई पत्नी की भी हालत नाजुक बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम सूचना मिलते ही विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी एंबुलेंस व पुलिस मौके पहुंची बचाव कार्य शुरू।