• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से केंद्रीय राज्यमंत्री दुःखी, बिना माल्यार्पण बिना स्मृति चिन्ह सूक्ष्म भ्रमण के साथ कार्यक्रम का किया समापन*

*पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से केंद्रीय राज्यमंत्री दुःखी, बिना माल्यार्पण बिना स्मृति चिन्ह सूक्ष्म भ्रमण के साथ कार्यक्रम का किया समापन*

कोंच नगर निवासी पहली बार कोंच में केंद्रीय राज्यमंत्री बनकर आये भानुप्रताप सिंह वर्मा का स्वागत समारोह व सम्मान समारोह का कार्यक्रम नागरिकों ने जोरशोर से किया था लेकिन यकायक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की खबर लगते ही केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने किसी से माला नहीं पहनी, जिसने माला पहनाने की कोशिक की तो माला हांथ में लेकर उसका सम्मान स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने न कोई स्मृति चिन्ह लिया। बहुत ही सूक्ष्म भृमण करके कोंच नगर में सीधे होटल आशीर्वाद पहुंचे। वहां कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। अब वह यहां से लखनऊ जाएंगे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in