*पत्रकार अजय शुक्ला द्वारा खबर प्रकाशित करने को लेकर बौखलाए दबंग कभी भी कर सकते हैं हमला*
Ripot by gramin editor Krishna Kumar
बुंदेलखंड।। उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट में पत्रकार अजय शुक्ला द्वारा खबर प्रकाशित करने को लेकर दबंगों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी वहीं धमकी देने वाला अपराधी बरगढ़ पुलिस की छत्रछाया में दो तीन अज्ञात लोगों को साथ लेकर पत्रकार अजय शुक्ला के इर्द गिर्द घूमते देखे जा रहे हैं पत्रकार अजय शुक्ला को उक्त दबंग ब्यक्तियों से है जान माल का खतरा उक्त दबंग व्यक्ति कभी भी कर सकते हैं पत्रकार अजय शुक्ला पर हमला आखिकार अपराधी के खिलाफ बरगढ़ पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाही ऐसे में अपराधी के हौसले बुलन्द …………..