• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*खेड़ा चौकी क्षेत्र में हुई गोकशी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जताई नाराजगी,हिंदूवादी संगठनो के लोगो ने सीओ को कार्यवाही के लिये दिया ज्ञापन*

*खेड़ा चौकी क्षेत्र में हुई गोकशी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जताई नाराजगी,हिंदूवादी संगठनो के लोगो ने सीओ को कार्यवाही के लिये दिया ज्ञापन*

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

कोंच(जालौन)हिन्दू वादी संगठनो ने सीओ कोंच राहुल पांडेय को आज एक ज्ञापन देकर अबगत कराया है की दिनांक 20 अगस्त 21 की रात्रि खेड़ा चौकी क्षेत्र के मुहल्ला आजाद नगर कोंच में गाय को काटा गया सूत्रों के मुताबिक विनयुत पुत्र सुलेमान के घर मे रात्रि साढ़े ग्यारह बजे घटना घटित हुई है जिसे अन्य उसके साथी छोटे पुत्र सुलेमान फरीद उर्फ हरि पुत्र भूरे तालिब पुत्र लगड़ी एव कल्लू पुत्र सुन्नाई निवासी आजाद नगर कोंच ने गोमाता को काटने का काम किया है उक्त लोग पूर्व में भी कई बार गो माता की हत्याये कर चुके है वह कभी साक्ष्य के अभाव में व अन्य किन्ही कारणों से छूठ जाते है। उक्त लोगो पर पुलिस द्वारा कार्य वाही भी की जा चुकी है उक्त कल्लू पूर्व में 26 मार्च को गाय को काटने के इरादे से ले जा रहा था जिसको बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को पकड़वा दिया था दिनांक 4/6/ 21 को मुहल्ला मालवीय नगर में पुनः घटना घटित हुई परन्तु उसे पकड़वा दिया गया था उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है कल्लू को बीते समय गाय हांकते हुये वीडियो भी साक्ष्य के रूप में है और इस गाय माता का वीफ मध्यप्रदेश सप्लाई होता है हिंदूवादी सँगठनो ने गो तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये ताकि इस प्रकार की घटना को अंजाम न दिया जा सके। ज्ञापन देने बालो में जयदीप तिवारी विहिप जिलाध्यक्ष, ज्ञानेंद्र तिवारी जिलामंत्री विहिप, दीपक शर्मा जिला संयोजक बजरंग दल, प्रदीप गुप्ता जिला गो रक्षा प्रमुख, ज्ञानेंद्र गौतम, आकाश उदैनिया बजरंग दल जिला सह संयोजक, रत्नेश त्रिपाठी जिला सह मंत्री विहिप, सावन सोनी, गौरव सोनी सुरक्षा प्रमुख, मोहित श्रीवास्तव, शेर सिंह, आयुष गौतम ,कप्तान सिंह, क्रश पाठक, यशपाल यादव, हर्ष कुशवाहा, कन्हैया गोस्वामी, रितिक वर्मा ,सचिन वर्मा, मनीष कुमार सिंह चौहान, प्रदीप कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अखिल रजक, अनुराग, राहुल, अल्पेश, सावन सहित कई बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद और संघ से जुड़े कार्य कर्ता मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in