*नहीं हुआ ताजियों का मिलाप, मायूसी से मनाए गए ताजिए!*
जालौन गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रमानीपुर कुतुबपुर रसूलपुर जैतपुर नबीपुर बदनपुर सरावन चाकी में हसन और हुसैन की याद में मनाया जाने वाला पर्व मोहर्रम संपन्न हुआ! गोहन थाना ईंटों चौकी पुलिस ने बाहर से आए फोर्स के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए! उपजिलाधिकारी माधौगढ सालिगराम क्षेत्राधिकारी माधवगढ़ सहीदा नसरीन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया! शासन के निर्देशानुसार किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला गया! बताते चलें कि ग्राम अजीतापुर में दो ताजिये बनाए जाते हैं और रात्रि के समय दोनों का मिलाप कराया जाता है! परंतु कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन के कारण मिलाप नहीं कराया गया! न ही किसी प्रकार का जुलूस निकाला गया!आपको बताते चलें कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष कावड़ यात्रा पर भी रोक लगी! सभी त्यौहारो पर कोविड-19 महामारी का साया स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है! ताजियो मे सुरक्षा की दृष्टि से गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस, एस आई कृष्ण नारायण, एसआई रामवीर सिंह, एसआई वंशराज यादव, एसआई कमल किशोर, चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह, एस आई जयवीर सिंह सहित थाना चौकी के सिपाही व महिला फोर्स मौजूद रहा! इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित ताजियेदार, सम्भ्रान्त जन व युवा उपस्थित रहे।