*ग्राम प्रधान पहाड़गांव ने गांव की समस्या को लेकर सदर विधायक को दिया ज्ञापन*
*कोंच (जालौन*) क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव के ग्राम प्रधान कपिल सैरया ने ग्राम की प्रमुख समस्या ग्राम पहाड़गांव में स्वर्ग धाम नहीं था जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत आ रही थी जिसको लेकर माननीय विधायक जी ने जल्द से जल्द स्वर्ग धाम बनवाने का आश्वासन दिया, पहाड़गांव से सेसा मार्ग सही कराने व पहाड़गांव से नरी जर्जर हाईटेंशन लाइन बदलवाने के लिए सदर विधायक उरई श्री गौरी शंकर वर्मा को ज्ञापन दिया माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्यायों का समाधान हो जाएगा इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश राजपूत, टिकू राजपूत, भगवती परिहार, चंदू राजपूत, अनुराग बुधौलिया, राजीव, माधव पाल आदि लोग उपस्थित रहे ।