*पत्रकार को खबर चलना पड़ा महंगा,दबंग ने दी जान से मारने की धमकी*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
बुंदेलखंड।। जनपद चित्रकूट के थाना बरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मनका में अजय पत्रकार को खबर चलना पड़ा महंगा खबर को देख बौखला कर दबंग सत्यनारायण ने पत्रकार को दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी लेकिन दो महीने बीत गए बरगढ़ पुलिस द्वारा अपराधी के खिलाफ नहीं की गयी कार्यवाही। आखिर क्या वजह है की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के राज में अपराधी के हौसले हैं बुलन्द एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया है कि पत्रकारों को धमकाने वालों पर होगी कार्यवाही वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन दे रहा है दबंगों का साथ खबर प्रकाशित करने पर अजय पत्रकार को है जान माल का खतरा आखिरकार बरगढ़ पुलिस क्यों नही कर रही अपराधी दबंग के खिलाफ कार्यवाही आखिकार क्यों दिया जा रहा है अपराध को बढ़ावा जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अपराध को जड़ से खत्म करने का काम कर रही है वहीं बरगढ़ पुलिस द्वारा अपराध को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है बरगढ़ पुलिस या घटना होने से पहले अपराधी पर कार्यवाही करके एक अच्छा कार्य करके दिखाएगी बरगढ़ पुलिस यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि पत्रकार को क्यों नही मिल रहा न्याय क्या सच्चाई दिखाना गुनाह है आज देश का चौथा स्तंभ खतरे में है …….