आबासों का सत्यापन किया गया जिसमें 7 लोगों को नोटिस जारी किया गया और 27 लोगों का आवास निर्माणाधीन पाया गया
रिपोर्ट – यशपाल सिंह समथर
समथर( झांसी) – समथर कस्बा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने बाले आबासों की प्रथम किस्त की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों में आ जाने के बाद भी उक्त लोगों के द्धारा आबास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर उप जिलाधिकारी सानिया छाबड़ा मोंठ के आदेशानुसार नगर में रहने वाले 256 लोगों की लिस्ट जारी की गई है ।जिनके बैंक खातों में आवास की पहली किस्त आ चुकी है लेकिन उनके द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया गया। इसके लिए लेखपाल राजीव यादव के द्वारा 34 लोगों के आबासों का सत्यापन किया गया जिसमें 7 लोगों को नोटिस जारी किया गया और 27 लोगों का आवास निर्माणाधीन पाया गया । आवास पाने बाले लोगों से जानकारी लेने पर बताया गया कि कुछ परिस्थितियों बस निर्माण कार्य नहीं करवा पाया है। परन्तु शीघ्र ही आबास निर्माण कार्य शुरू कर देंगे ।