थाना सकरार का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनाँक 18-08-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना महोदय द्वारा थाना सकरार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अभिलेखों का रख रखाव, बैरिक, भोजनालय, हवालात, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय आदि की साफ साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर को विधिवत चेक कर निर्देशित किया कि वह समय से कार्यवाही का फीडबैक लेते रहे
।
वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों दो गज की दूरी मास्क है जरूरी आदि का अनुपालन करने तथा सभी से कराने हेतु निर्देशित किया गया।