• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण

By

Aug 22, 2021

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण

आज दिनाँक 21.08.21 को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण किया गया। आशुतोष द्वारा झाँसी से प्रस्थान कर सर्वप्रथम मुस्तरा स्टेशन पर व्यवस्थाओं को देखा, यहाँ पर स्टेशन मास्टर पैनल द्वारा वर्किंग की मोनिटरिंग की तथा गढ़मऊ स्टेशन पर स्थापित होने जा रहे माल गोदाम का साईट तथा लेआउट प्लान के साथ चल रहे अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया गया I

चिरगांव स्टेशन पहुचकर आशुतोष द्वारा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा साफ़-सफाई व्यवस्था की बेहतरी हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को उचित निर्देश दिए I इसके अतिरिक्त नंदखास-परौना रेल खंड के अंतर्गत पूर्ण हुए डबलिंग कार्य का सघन निरीक्षण किया गया, संरक्षा सम्बंधित तथा अन्य विकासशील कार्यों की समीक्षा की I इस रेल खंड का डबलिंग कार्य पूर्ण हो गया है, जो की रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण व संस्तुति उपरान्त चालू कर दिया जायेगा I

एट स्टेशन पहुचकर मंडल रेल प्रबंधक ने ऑपरेटिंग पैनल का निरीक्षण किया, तथा स्टेशन लेआउट को देखा I

उरई स्टेशन पर उतरकर आशुतोष द्वारा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया, प्लेटफार्म सं-1 पर FOB पर रैंप बनाने हेतु निर्देश दिये, बुकिंग कार्यालय तथा नयी बिल्डिंग में शिफ्ट किये गए उरई माल गोदाम का निरीक्षण किया, माल गोदाम के विकास सम्बंधित आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दिये तथा मीडिया से भेंट वार्ता की I

कालपी स्टेशन पर उतरकर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा दोहरीकरण कार्य को देखा साथ ही साथ उरई छोर की तरफ नवनिर्मित RUB का भी जायजा लिया I

नंदखास-परौना रेल खंड के साथ-साथ चौंराह-मलासा रेल खंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है, जो की रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण व संस्तुति उपरान्त चालू कर दिया जायेगा I

 

भीमसेन पहुंचकर उन्होंने लोजिस्टिक पार्क, DFCCL, भीमसेन-खैरार खंड पर किये जा रहे दोहरीकरण कार्य जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को क्रमवार पूर्ण किये जाने को लेकर सघन चर्चा की I

आशुतोष द्वारा निरीक्षण के दौरान खंड में आने वाले स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्र, अप्रोच रोड तथा स्टेशन बिल्डिंग का भी सघन निरीक्षण किया तथा खंड में यात्री सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्य जैसे पैदल पुल आदि पर सम्बंधित अधिकारीयों के साथ विचार विमर्श किया I मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए I

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक के के तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल सिग्नल अभियंता (समन्वय) अमित गोयल, नितिन वर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TRD), मंडल परिचालन प्रबंधक डी के जैन, सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने तथा और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया I

 

Jhansidarshan.in