कोंच के प्राचीन शिव शंकर मंदिर बख्सेश्वर महाराज पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह विशाल भण्डारा भगवान शिव शंकर के श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया गया। यहां पर सुबह भगवान बख्सेश्वर महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भण्डारे का भोग लगाकर लोगों को भंडारा परोसा गया। भंडारा को बड़े ही प्रसन्न मन से खाकर श्रद्धालु भक्त प्रसन्न दिखाई दिए। यहां पर देर रात तक भंडारा चलता रहा।