• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिक्षक भर्ती हेतु काउंसलिंग कराए जाने की केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप से मांग की प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने

शिक्षक भर्ती हेतु काउंसलिंग कराए जाने की केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप से मांग की प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रतीक्षारत कोंच व उरई व मण्डल के अभ्यर्थियों ने चतुर्थ काउंसलिंग कराए जाने को लेकर सांसद/केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा को झांसी में ज्ञापन दिया है।
झांसी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 69000 प्राथमिक सहायक भर्ती के पश्चात प्रतीक्षारत कोंच व उरई के अभ्यर्थियों ने भाजपा सांसद/केन्द्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा को दिया। दिए गए ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया गतिमान है तथा अभी तक तृतीय चरण की काउंसलिंग आयोजित की जा चुकी है। तृतीय चरण की काउंसलिंग के पश्चात विभिन्न कारणों से लगभग 1000 रिक्त पद रह गए हैं क्योंकि न्यूनतम उत्तीर्ण प्राप्त लगभग 7000 अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में हैं इसलिये अगली चयन/जिला आवंटन तक सूची का जारी किया जाना हम बेरोजगारों के हितों में आवश्यक है। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन हेतु हम दशमलव के कुछ अंकों से वंचित गुणांक वाले समय अभ्यर्थी अगली सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिसके लिए समय-समय पर शासन और विभाग से भी योग्यता एवं स्पर्धा के हित में अतिशीघ्र चतुर्थ चयन/जिला आवंटन सूची जारी कर काउंसलिंग आयोजित कराने का आश्वासन व समाचार मिलता रहा है एवं बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा भी हम अभ्यर्थियों को एक चैनल को दिए गए वक्तव्य में आश्वस्त किया था कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अंतिम पद भरने तक काउंसलिंग का आयोजन किया जाता रहेगा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग की कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार का सम्मान करते हुए चतुर्थ चयन/जिला आवंटन सूची जारी करवाई जाए। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से कोंच क्षेत्र की कृष्णा शुक्ला, प्रीति चौधरी, गरौठा झांसी से बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ तिवारी आदि प्रमुख थे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in