*जनपद चित्रकूट के थाना बरगढ़ अंतर्गत ग्राम मनका में हुए गोली काण्ड ने लिया नया मोड़ पत्रकार अजय शुक्ला को है जान का खतरा*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
बुन्देलखण्ड।। आपको बता चलें कि 16/06/2021 को ग्राम पंचायत मनका में दो पक्षो में चबूतरे के विवाद को लेकर गोली चली थी जिसमें बरगढ़ पुलिस द्वारा एक पक्ष के रामनुग्रह शुक्ला को तुरन्त पकड़ कर जेल भेज दिया लेकिन दूसरे पक्ष से किसी के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जब रामनुग्रह की तरफ से उनके भाई ने ड़ी एम शुभ्रांत शुक्ला से मुलाकात कर सारी जानकारी दी तब डी एम महोदय द्वारा आड़र किया गया कि रामनुग्रह के पत्नी व उसकी बेटी का मेडिकल कराया जाय मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मान्यनीय न्यायलय के आदेश से 5 लोगों के नाम जद एफआईआर व 20 से 25 अज्ञात के नाम एफआईआर का आदेश आने के बाद बरगढ़ पुलिस आई हरकत में और दर्ज की एफआईआर अब देखने वाली बात यह होगी कि आरोपियों को पुलिस कब तक अपने हिरासत में लेकर सलाख़ों में डालने का काम करेगी अब एक बात यह क्लियर हो गयी है कि अजय पत्रकार के प्रकरण में पुलिस द्वारा जो भी रिपोर्ट लगाई गई है वो विल्कुल गलत साबित हुई क्योकि पुलिस द्वारा कहा गया है कि अजय पत्रकार को धमकी नही मिली बल्कि वह क्रास मुक़दामा लिखाने के फिराक में हैं साहब अब तो क्रास मुक़दामा लिख गया अब तो पत्रकार को न्याय दिलाएं खबर चलाने पर मिली धमकी व गाली गलौज देने वाला अपराधी खुलेआम घूम रहा है अब तो पत्रकार को न्याय मिलना चाहिए अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बरगढ़ पुलिस द्वारा धमकी देने वाले अपराधी पर क्या कार्यवाही की जाती है या यूं ही अजय पत्रकार को जान माल का खतरा बना रहेगा…………