*वरिष्ठ महिला द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा*
आज झांसी जिले के बड़ागांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम रंगवा के सविलियन विधालय में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर ग्राम की वरिष्ठ महिला अभिभावक श्रीमती चंदा देवी द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे एवं वरिष्ठ अतिथि द्वारा विद्यालय में किए जा रहे कायाकल्प के अंतर्गत सभी पैरामीटर्स को संतृप्त करने के लिए आश्वस्त किया एवं विद्यालय के सभी क्रियाकलापों में अभिभावकों को सहयोग करने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जितेन्द्र दीक्षित जी द्वारा शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए संदेश को ग्राम वासियों के समक्ष पढ़कर सुनाया एवं स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों द्वारा दिए गए बलिदानों पर प्रकाश डाला एवं कोविड-19 के कारण बच्चों की शैक्षिक व्यवस्था हेतु संचालित ई पाठशाला की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यालय का संचालन भी श्री पुष्पेंद्र तिवारी स.अध्यापक/SRG द्वारा किया गया एवं ई पाठशाला के बारे में विस्तार से बताया अंत में मिष्ठान वितरण एवं कार्यालय का समापन किया। रिपोर्टर-अनिल कुमार, झांसी