*पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया आभा सिंह ने तिरंगा फहरा कर पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। आज 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने कोतवाली परिसर में तिरंगा फहराया जिसके बाद वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। इसके साथ ही महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समस्त पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता के प्रति शपथ दिलाई जिसमें देश के प्रति समर्पण भावना लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे धर्म वर्ग जाति समुदाय को ना देखते हुए प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार के साथ सभी पुलिसकर्मी बिना किसी भेदभाव के अपना फर्ज ईमानदारी से निभाते रहें जनता को पुलिस से बहुत अपेक्षाएं हैं और हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहे। इसके साथ ही समस्त पुलिसकर्मी स्वच्छ भारत मिशन के प्रति सजग रहें और अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस मौके पर एसआई रामेंद्र सिंह एसआई सूर्यकांत त्रिपाठी एसआई सोनपाल सिंह एसआई सत्यदेव सिंह एसआई मुकेश चौहान एसआई गुलाब सिंह दीवान भारत सिंह मुंशी विकास त्रिपाठी सहित समस्त कोतवाली पुलिस स्टाफ डायल 112 स्टाफ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के चौकीदार मौजूद रहे।