• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बलात्कार के आरोप में वांछित चल रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा जेल*

*बलात्कार के आरोप में वांछित चल रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा जेल :रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

 

गरौठा झांसी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया गरौठा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी संबंधी अभियान में आज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसआई सत्यदेव सिंह में पुलिस बल के साथ सन्दिग्घ व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे।
तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खेरी के दुगेलिया तिराहा पर बलात्कार का आरोपी भागने की फिराक में खड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही एसआई सत्यदेव सिंह ने बिना देर किए अभियुक्त मनमोहन उर्फ बल्लू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम खडौरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध नाबालिक लड़की से कोतवाली में बलात्कार की धारा 376,51,452,504, 506 व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था।
वहीं कोतवाली पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जिलाकारागार भेज दिया।
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in