*जरहा कला के पास बेतवा नहर किनारे खड़े एक शीशम के पेड़ से युवक ने फांसी लगाकर दी जान* *रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*
पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरहा कला के पास बेतवा नहर किनारे खड़े एक शीशम के पेड़ से एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है, बताया गया है कि कोंच नगर के मोहल्ला गोखले नगर निवासी करण सिंह यादव का पुत्र सुनील कुमार यादव उम्र लगभग 32 वर्ष गुरुवार को सुबह 9:00 बजे बाइक लेकर घर से निकला था दोपहर करीब 2:00 बजे थानाध्यक्ष पूँछ विमलेश कुमार को सूचना मिली कि ग्राम जरहा कला के पास से निकली बेतवा नहर के किनारे खड़े शीशम के पेड़ पर एक युवक फंदा लगाकर लटका हुआ है सूचना पर पूँछ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे युवक के शव को फांसी के फंदे से निकाला युवक के बारे में जानकारी की गई तो वह कोंच के गोखले नगर का सुनील कुमार यादव निकला। युवक की जेब से मोबाइल बरामद हुआ नंबरों के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई सूचना पर मृतक युवक के पत्नी का मायका घुसिया है और वह मायके में ही थी पिता भाई एंव परिजनों सहित अनेक लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पूछ थानाध्यक्ष और पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम की तैयारी करने लगे लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद मृतक के परिजनों से पोस्टपार्टम न कराने का लिखित आश्वासन लिया गया। तत्पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।