• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गायत्री प्रज्ञा पीठ पर बैठक हुई सम्पन्न मिशन एवं गुरुजी के संदेश को पहुचाया शिष्यों तक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

गायत्री प्रज्ञा पीठ पर बैठक हुई सम्पन्न मिशन एवं गुरुजी के संदेश को पहुचाया शिष्यों तक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के कस्बा पूँछ में बस स्टैंड स्थित गायत्री माता मंदिर पर हरिद्वार से आई टोली द्वारा गायत्री परिजनों को गुरुदेव का संदेश दिया जिसमें टोली में मौजूद बक्ताओ ने बताया कि मनुष्य शरीर पारस पत्थर जैसा है जिसका उयोग मनुष्य को आना चाहिए जीवन मे स्वाबलंबन एवं साधना के बल पर मनुष्य कुछ भी हासिल कर सकता है अच्छी पुस्तको को पढ़ने से मनुष्य के विचार भी अच्छे बनते है गायत्री परिजन गरूदेव श्री राम शर्मा जी द्वारा लिखित एवं शांतिकुंज द्वारा प्रकाशित पुस्तक अखण्ड ज्योति को अधिक से अधिक पड़े एवं अपने व समाज के लिए उपयोगी लेखों को अपने जीवन मे धारण करे जीवन बहुत ही सहज व शुलभ हो जाएगा टोली में हरिद्वार से पधारे देवेश शर्मा, संजय सिंह, सुखवासी, सोहन लाल मिश्रा, देशवन तिवारी, आत्मा राम यादव, आदि ने अपने विचारों को गायत्री महामंत्र एवं मिशन गीत के साथ ही परिजनों को संबोधित किया इस दौरान मुख्य रूप से मोहन दादी, भूप सिंह, दिनेश गुप्ता, निर्भय सिंह, विजय राजपूत, रामकुमार गोस्वामी, अमित कंदेले, भगत सिंह, जीतू यादव, अजय सविता, अमित कुमार, सत्यम सोनी, हरिसिंह, नरेन्द्र, दीप, आदि परीजन उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in