• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*300 शहरों के 1100 कवियों के साथ सम्पन्न होगा कोंच काव्य कुम्भ*

*300 शहरों के 1100 कवियों के साथ सम्पन्न होगा कोंच काव्य कुम्भ*

कोंच (जालौन) कोंच के लिए मील का पत्थर साबित हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के सफलतम 2 वर्ष हो जाने के बाद साहित्य पटल पर कोंच को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से कोंच काव्य कुंभ का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/सरंक्षक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दो सफलतम आयोजन से मिले सकारात्मक परिणामों ने उनके उत्साह में कोंच क्षेत्र के लिए कुछ करने की ललक में उत्साहवर्धन हुआ है। कोंच में हमेशा से साहित्य सृजन होता आ रहा है कोंच को साहित्य पटल पर एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य के साथ कोंच काव्य कुंभ का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस काव्य कुम्भ में लगभग 300 शहर/कस्बा/गांव के 1100 से अधिक कवियों द्वारा रचनापाठ किया जाएगा। इसके साथ ही काव्य की विभिन्न विधाओं पर चर्चा भी की जाएगी। यह बुन्देलखण्ड का सबसे बड़ा साहित्यिक कार्यक्रम होगा।
पारस ने बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के कवि कोंच काव्य कुंभ में सहभागिता करेंगे। कुंभ की तैयारियां शुरू कर दी गई है साथ ही साथ कवियों के साथ भी सम्पर्क कर उन्हें कोंच काव्य कुंभ से जोड़ा जा रहा है। कुंभ में कोशिश यह रहेगी कि नवोदित कनिष्ठ वरिष्ठ सभी कवियों को एक मंच पर लाया जा सके ।

Jhansidarshan.in