• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल जीवनलीला समाप्त की 32 वर्षीय युवक ने* *रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

*पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल जीवनलीला समाप्त की 32 वर्षीय युवक ने*

*रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोखले नगर कोंच निवासी सुनील कुमार यादव उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र करन सिंह यादव ने एक पेड़ से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस युवक ने पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम जरयाकला के पास नरी गांव के जाने के लिए सड़क पर शीशम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके से एक क्वॉर्टर शराब भी बरामद की है। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक पूंछ विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। जहां पर उन्होंने म्रतक के परिजनों से फांसी के कारणों को पूंछा। जिस पर पता चला कि मृतक सुनील कुमार शराब के नशे की धुन में मस्त रहता था और घर के लोगों से भी लड़ाई झगड़ा करता था। किसी की बात नहीं मानता था। परिजनों ने किसी पर भी किसी प्रकार के शक न होने की बात कही। वहीं परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की बात कही और कहा जब उन्हें किसी पर कोई मुकदमा दर्ज या किसी पर कोई शक नहीं है तो पोस्टमार्टम न किया जाए। जिसके बाद पूँछ पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in