• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बड़ा मील में नेत्र शिविर में देखे गए 200 मरीज, आधा सैकड़ा का होगा ऑपरेशन रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी*

*बड़ा मील में नेत्र शिविर में देखे गए 200 मरीज, आधा सैकड़ा का होगा ऑपरेशन रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी*

एस.एन. गुप्ता बड़ा मील कोंच में आयोजित नेत्र शिविर में 200 लोगों की आंखों को चैक किया गया। वहीं आधा सैकड़ा मरीजों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन चित्रकूट में किये जायेंगे। नेत्र शिविर में 400 से अधिक पंजीकरण हुए थे लेकिन समय अभाव के कारण 200 लोग ही देखे जा सके। नेत्र शिविर के आयोजक सुरेश बाबू गुप्ता बाबू जी ने बताया कि यह कैम्प निःशुल्क था और अगले माह भी यह कैम्प बड़ा मील में लगाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक सुरेश गुप्ता बाबू जी ने बताया कि कैम्प में जिन आधा सैकड़ा लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन जो चित्रकूट में किये जायेंगे, उन्हें बस यहां से ले जाएगी और ऑपरेशन होने के बाद कोंच वापिस छोड़ जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि यह कैम्प बराबर ही बड़ा मील में होता रहे, जिससे अधिक से अधिक लोगों आंखों को रोशनी मिल सके। उन्होंने बताया कि अगले माह भी बड़ा मील में 13 सितंबर को लगेगा। नेत्र शिविर में डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. श्रधांशू चतुर्वेदी, डॉ. रज्जन यादव, हरीओम, सुशील, मनीष आदि मौजूद रहे। अन्य व्यवस्थाओं में राहुल गुप्ता बड़ी ही मुस्तेदी से जुटे हुए थे।

Jhansidarshan.in