• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*18 से 44 वर्ष के 203 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई 45 वर्ष के ऊपर के 119 पुरुष और 71 महिलाओं का वैक्सीनेशन किया गया कुल 716*

18 से 44 वर्ष के 203 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई 45 वर्ष के ऊपर के 119 पुरुष और 71 महिलाओं का वैक्सीनेशन किया गया कुल 716

 

रिपोर्टर=यशपाल सिंह समथर

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुर पुर ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिरोना, चतुरेशपुर का वैक्सीनेशन केडी मिश्रा के पर्यवेक्षण में कोविड-19 का कैंप लगाकर ग्राम सभा को संतृप्त किया गया जिसके अंतर्गत जिसके 18 से 44 वर्ष के 324 लोगों को वैक्सीन लगाई गई एवं 45 वर्ष से ऊपर 119 पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई 18 से 44 वर्ष के 203 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई 45 वर्ष के ऊपर के 119 पुरुष और 71 महिलाओं का वैक्सीनेशन किया गया कुल 716 लोगों का वैक्सीनेशन कोविड-19 से संतृप्त कर दिया गया इस प्रकार बहादुरपुर ग्राम सभा कोविड-19 से संतृप्त हो गई अंत में प्रधान का स्वागत केडी मिश्रा पर्यवेक्षक द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अमर सिंह कुशवाहा ने की अंत में प्रधान ने समस्त स्वास्थ्य के कर्मचारियों का स्वागत किया ममता नगाइच ,रश्मि देवी, नेहा पाल, पूजा, सविता वर्मा, सोनाली ,श्रीमती सोनाली स्टाफ नर्स ममता गौतम ,कृष्णा ,अंगूरी चौरसिया संजीव फार्मासिस्ट केडी मिश्रा एवं राजीव गुप्ता उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in