• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पीड़ित महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज*

*पीड़ित महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज*

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भगवंतपुरा मड़ईयन निवासनी आरती देवी पत्नी ब्रजकिशोर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में भी एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है मेरी शादी को लगभग 12 वर्ष हो गए हैं मेरी छोटी छोटी दो पुत्री एवं एक विकलांग पुत्र है। मेरे पति व ससुर हमारी शादी होने के बाद से ही अतिरिक्त दहेज ₹50000 एवं मोटरसाइकिल की मांग करते चले आ रहे थे। मायके वालों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण मारपीट की एवं मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग जिससे में बुरी तरह जल गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग इलाज हेतु सरकारी अस्पताल गुरसराय ले गए जहां पर मेरी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था। कुछ दिन तक इलाज कराने के बाद हमारे पति व ससुर लहचूरा थाना क्षेत्र के बम्हौरी गांव में हमारे पिता के घर छोड़ आए। महिला आरती द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने 498 ए 307, 323 आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Jhansidarshan.in