• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी टहरौली की अध्यक्षता में सम्पन्न*

*सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी टहरौली की अध्यक्षता में सम्पन्न*
..………………………

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

टहरौली ( झांसी ) सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजकुमार की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न।
जिसमें राजस्व 34, पुलिस 13 विकास 22 ,विधुत्त विभाग 4 , समाज कल्याण 3 , अन्य 7 इस प्रकार कुल 83 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें अच्छेलाल पम्प आपरेटर ने जल संस्थान से मानदेय दिलाने, वही मुहम्म्द खां वालमैन ने मजदूरी दिलाने की मांग की। ग्राम प्रधान मैगांव ने तीन विद्युत पोल बदलवाने की बात कही, वहीं महेश चन्द्र ने विपक्षी पर पत्थर गड्डी उखाड़ने का आरोप लगाया, बमनुवा निवासी बुद्ध प्रकाश ने अपने पुत्र वीरन के सात जुलाई से लापता होने की तथा पता लगाने की गुहार लगायी, रामकुमार टहरौली खास ने बृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग की, टहरौली किला से आए बसोरे ने रुपया जमा होने पर भी विद्युत विभाग द्वारा D.P. नही लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, थाना अध्यक्ष टहरौली विनोद मिश्रा , नवीन स्वरूप एस .डी .ओ . टहरौली, सुनील शर्मा, सुनील कुमार, मथुरा प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in