*मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि मारकुआं बस स्टैंड पर एक महिला केन में अवैध कच्ची शराब लेकर कहीं बाहर जाने की फिराक में खड़ी है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को अपनी ओर आता देख कर उक्त महिला भागने की कोशिश करने लगी तभी महिला कांस्टेबल ने उसे दबोच लिया तलाशी लेने पर केन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम नैनावती पत्नी भूरा उर्फ दशरथ निवासी कबूतरा डेरा कस्बा गरौठा बताया पुलिस द्वारा पकड़ी गई उक्त आरोपी महिला के विरुद्ध दफा 60 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।