उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में ग्राम बरल के पास ट्रक से टकराकर बाइक सवार लगभग 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार लगभग 65 वर्षीय जुगल किशोर पाठक दतिया से चिरगांव होते हुए मोंठ लौट कर आ रहे थे, जैसे ही वह चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करगुवा के पास पहुंचे तभी वह खड़े ट्रक से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना लगते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।