*जालौन बाढ़ के दौरान तीन दिन से लापता पूर्व फौजी का शव हुआ बरामद*
रामपुरा:-जालौन बाढ़ के दौरान लापता रिटायर फौजी का शव आज तीसरे दिन उसी के मकान में तैरता हुआ मिल गया l रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम निनावली जागीर निवासी वीर नारायण तिवारी रिटायर्ड फौजी उम्र करीब लगभग पचास वर्ष जो कि लगभग 35 घंटे से लापता था ।जिसकी खोजबीन परिजनों व ग्रामीण द्वारा जारी थी।जिसका शव शनिवार को उसी के घर मे तैरता हुआ नजर आया। शव मिलने की सूचना परिजनों ने थाना रामपुरा को दी ।थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।