*आसरा सोसाइटी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाकर लोगों को दिया नैतिकता का संदेश रिपोर्ट:- प्रदीप*
झाँसी ! आसरा सोसाइटी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाकर लोगों को नैतिकता का संदेश दिया। बताते चले कि आसरा सोसाइटी कि अध्यक्ष पूजा शर्मा व बंटी शर्मा के पास गुमनावारा मेडिकल निवासी चाँदनी राजावत युवती का फोन आया की एक मोर झांसी के मेडिकल कॉलेज के समीप कैमासन मंदिर के पीछे जख्मी हालत में पडा हुआ है. बारिश के मौसम के कारण बिजली का करंट लगने से उस मोर के पंख जल गये है और कुछ जंगली जानवर उस को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसकी सूचना मिलते ही आसरा सोसाइटी एवं उनकी टीम बारिश मे भीगते हुए बताये हुए स्थान पर पहुचे और उस घायल पक्षी को तत्काल पशु चिकित्शाल्य उपचार कराया और उसकी जान बचाने मे सफल रहे. आसरा सोसाइटी ने मोर को उपचार के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के सपुर्द कर दिया . आसरा सोसाइटी लगातार मानव सेवा के साथ साथ पशु सेवा के लिए भी कार्य कर रही है . इस अवसर पर आसरा सोसायटी सचिव बंटी शर्मा , चाँदनी राजावत , राजेश राय, प्रसून शिवहरे मौजूद रहे.