बड़ा मील में 9 अगस्त को लगेगा नेत्र शिविर, चित्रकूट की टीम देखेगी मरीजों को- सुरेश गुप्ता
कोंच में रेलवे क्रासिंग के पास एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील में 9 अगस्त को नेत्र शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक/यौगिक संघ प्रमुख सुरेश बाबू गुप्ता ने दी। उंन्होने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कैम्प 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील रेलवे क्रासिंग के पास आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में आंखों से सम्वन्धित समस्त रोगों के उपचार हेतु चित्रकूट की टीम आएगी। इस टीम के चिकित्सक लोगों की निःशुल्क जांच करेंगे। सुरेश बाबू गुप्ता बड़ा मील ने बताया कि नेत्र शिविर में ऐसे लोग जिनकी आँखों में मोतियाबिंद हैं उनको निःशुल्क ऑपरेशन हेतु सलाह दी जाएगी व उसी दिन उन्हें निःशुल्क चित्रकूट बस के द्वारा ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चित्रकूट से कोंच तक बस से छोड़ने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उंन्होने क्षेत्र के लोगों से आयोजित नेत्र शिविर में समय से पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की।