• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जल शक्ति विभाग के मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री*

*जल शक्ति विभाग के मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री*

मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डा0 महेन्द्र सिंह अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कालपी तहसील के तरीबुल्ला मुहल्ले में बाढ़ से प्रभावित लोगो को राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री में आटा, आलू, सरसों का तेल, मोमबत्ती, माचिस, साबुन, मसालें आदि से युक्त पैकेट का वितरण किया। इसके अतिरिक्त आवश्यक/जीवन रक्षक दवाओं का पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होने इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत पहुचाने हेतु सरकार आपके साथ है, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की आवश्यक सामग्री आम जनमानस तक पहुचाई जायेगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिये चारें तथा दवाओं का वितरण भी कराया जा रहा हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो को आवश्यक वस्त्र भी उपलब्ध भी कराये जायेगे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in