*बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर पहुंची एन डी आर एफ/ एस डी आर एफ की टीम, बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बोट के सहारे लोगों तक पहुंचाई गई मदद*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
जालौन:- बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर पहुंची एन डी आर एफ/ एस डी आर एफ की टीम बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बोट के सहारे लोगों तक पहुंचाई गई मदद उपजिलाधिकारी जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ब्लाक प्रमुख कुठौन्द ने अनुरोध पर पहुंची टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ( लोहई,दिवारा,भदेख) सहित कई अन्य गांवों में लोगों को पहुंचाई मदद जरुरत मंदो तक भोजन सामग्री, दवाइयां तथा अन्य जरूरी सामान कराया गया उपलब्ध कुछ गांवों के लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचाया गया सुरक्षित स्थानों पर पिछले करीब 14 घंटों से जारी है जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इन टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन।