• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन,ब्रेकिंग*…… *नदी नालों में पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण जहरीले जीव जंतुओं का दिखा जनपद के एक गांव में कहर*

*जालौन,ब्रेकिंग*……

नदी नालों में पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण जहरीले जीव जंतुओं का दिखा जनपद के एक गांव में कहर।

नाले से निकले एक जहरीले सांप (सर्प) ने दो सगी नाबालिग बहनों को डसा।

आनन-फानन में परिजनों द्वारा लड़कियों को उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल।

जहां डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए उच्च संस्थान किया रेफर।

उच्च संस्थान ले जाते समय रास्ते में दोनों बहिनों की हुई मौत।

दोनो बहिनों की मौत की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम।

मामला जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के एक गांव का।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in