• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भाजपा विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछ खाद्य सामग्री बांटी रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

*भाजपा विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछ खाद्य सामग्री बांटी रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

उरई:- जालौन भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित दुर्गम इलाके का भ्रमण कर दु:खी परेशान पीड़ितों को मदद का आश्वासन दे खाद्य सामग्री एवं भोजन का वितरण किया ।
माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा, राजकिशोर गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत माधौगढ़, महेश सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि ,सत्येंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष माधौगढ़, देवेंद्र सिंह राजावत मंडल उपाध्यक्ष माधौगढ़, नीलू सिंह राजावत ने आज विकासखंड रामपुरा के बाढ़ प्रभावित गांव गुढ़ा , बेरा , महटौली , रुदावली, महमूदपुर, पुरा , लिडऊपुर, लिटावली , भिटौरा आदि गांव का मोटर बोट द्वारा जल मार्ग से सघन दौरा किया तथा बाढ़ से हुए नुकसान को देख पीड़ितों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दे उनके आंसू पौंछने का प्रयास किया l संकट की इस घड़ी में विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूख से पीड़ित नहीं रहने दिया जाएगा एवं बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन करवा कर उनकी आर्थिक मदद की जाएगी l ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह एवं अन्य सभी साथियों ने बाढ़ पीड़ितों में खाद्य सामग्री, लंच पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोतल आदि का वितरण किया l अगम्य स्थलों पर पहुंचकर भाजपा नेताओं के द्वारा मदद करने को लेकर ग्रामीणों ने कृतज्ञता व्यक्त की हैl

Jhansidarshan.in