प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क राशन अंन्तोदय, एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों राशन वितरण किया
रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर
समथर(झांसी) समथर एवं ग्रामीण क्षेत्र में केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज लागू किया गया है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय, लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क राशन अंन्तोदय, एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को तीन किलो गेहूं एवं पांच किलो चावल थैला सहित बितरण किया गया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों ने दुकानों को खूबसूरत तरह से सजाया गया था एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को सुनने के लिए टेलीविजन लगाये गये थे एवं राशनकार्ड धारकों को बैठने के लिए कुर्सीयां डाली गई थी। राशनकार्ड धारकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संम्वोधन को शांति पूर्वक सुना। ग्राम लोहागढ़, सेरसा, करही इमलिया, बैदौरा, बड़ोखरी, साकिन, बुडेरा घाट, के कोटेदारो के द्वारा पात्र लोगों को , राशन थैला सहित बितरण किया गया उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी, कोटेदार, लेखापाल सहित ग्राम प्रधान से उपस्थित रहे।