*परिवहन आयुक्त का दो दिवसीय जिला भ्रमण के दौरान राजकीय इंटर कालेज कोंच का किया गया निरीक्षण*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
उरई(जालौन)परिवहन आयुक्त/नोडल अधिकारी धीरज साहू द्वारा अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज कोंच का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां चल रहे कार्यो की जानकारी की। इस दौरान उन्होने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से निर्माण के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होने निर्माणाधीन कमरों में जाकर उसकी गुणवत्ता की भी जानकारी की। नोडल अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा लोक निर्माण विभाग से दीवारों में खुदाई कर उसके गुणवत्ता की जांच की जो ठीक पायी। उन्होने कमरों में लगे हुये खिड़की की लम्बाई तथा चैड़ाई की नाप की तथा उसमें लगे ऐंगल की गुणवत्ता की भी जांच की। नोडल अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था से पूर्ण किये जाने के भी जानकारी की जो बताया गया कि दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज परिसर में पौध रोपण कर पानी से सिंचन किया। तदोपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद कोंच का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नगर पालिका कोंच अध्यक्षा से कोंच नगर में पाईप लाईन, सीवर लाइन आदि के बारे में भी जानकारी की। उन्होने पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी की जिस पर अधिशाषी अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि 09 मीटर पम्प लगे है जिसमें 01 खराब चल रहा है जिसे शीघ्र ठीक कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि नगर में 02 टंकिया स्थापित है जिससे पानी की आपूर्ति की जाती है तथा उन्होने यह भी बताया कि विद्युत आने पर पानी की सप्लाई की जाती है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 01 जनरेटर की व्यवस्था की जाये जिससे पानी की आपूर्ति आसानी से की जा सके। नोडल अधिकारी द्वारा विद्युत आपूर्ति के संबंध में भी पूछताछ की जिस पर बताया गया कि विद्युत लगभग 16 घण्टे ही उपलब्ध हो पा रही हैं। नोडल अधिकारी द्वारा तहसील स्तर पर कार्यरत अधिकारियों के आवास संबंधी भी जानकारी की। कोंच नगर के सभासदों द्वारा पाईप जर्जर अवस्था में होने के कारण दूषित पानी की समस्या बतायी एवं गौ शालाओं की समस्या की भी बात कही जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद में प्राप्त बजट तथा उसके व्यय आदि के बारे में भी समीक्षा की जो अध्यक्षा नगर पालिका कोंच द्वारा अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, उपजिलाधिकारी कोंच अंकुर कौशिक, अधिशाषी अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।