• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*दीप प्रज्वलन कर मनायी गयी राम मंदिर शिलान्यास की प्रथम वर्षगांठ रिपोर्ट:- प्रदीप*

*दीप प्रज्वलन कर मनायी गयी राम मंदिर शिलान्यास की प्रथम वर्षगांठ रिपोर्ट:- प्रदीप*

झाँसी, उत्तर प्रदेश

राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में आज राम मंदिर शिलान्यास की प्रथम वर्षगांठ पर इलाइट चौराहे पर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की गई। इसके पश्चात झाँसी के विभिन्न मंदिरों व मिलन केंद्रों पर भी दीप प्रज्वलन कर मंदिर शिलान्यास की वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर अंचल अड़जरिया ने कहा पिछले वर्ष आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था यह राम मंदिर पूरे विश्व में आस्था का बड़ा केंद्र बनेगा साथ ही भारत में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। झाँसी के साथ पूरे देश में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है और आज का दिन हिंदू धर्मावलंबियों के लिए गौरव दिवस के रूप में जाना जाएगा साथ ही आम जनता से निवेदन करते हुए कहा कि सभी अपने घरों पर एवं मंदिरों पर दीप प्रज्वलन करें साथ ही देश में खुशहाली और अमन चैन के लिए प्रार्थना करें। दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री जयदीप खरे, महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, महानगर उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, महानगर महामंत्री मनोज वर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा वाहिनी रवि खटीक, मोनू प्रताप, आदित्य तिवारी, अजय रायकवार, आशुतोष द्विवेदी एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in